डीएम व एसपी ने नगर भ्रमण कर लिया जायजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डीएम व एसपी ने नगर भ्रमण कर लिया जायजा


अड्डा बाजार/नौतनवां/महराजगंज

 लॉक डाउन को देखते हुए बुधवार की दोपहर को डीएम महराजगंज डॉ0 उज्ज्वल कुमार एवं एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान नौतनवा नगर में पैदल भ्रमण कर नगर का जायजा लिया।
इस दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों एवं बैंक के कर्मचारियों से लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की। तथा मास्क व ग्लब्स लगाकर सार्वजनिक दूरी बनाए रखने तथा इधर-उधर न थूकने के लिए निर्देशित किए।
इस दौरान डीएम ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकाने खुलने से लोगों की भीड़ भाड़ थोड़ी बढ़ जा रही है। इसलिए आज नगर भ्रमण कर स्थानीय लोगों एवं बैंक के कर्मचारियों से लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की गई है। तथा मास्क व ग्लब्स लगाकर सार्वजनिक दूरी बनाए रखने तथा इधर-उधर न थूकने के लिए निर्देशित किए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, सीओ नौतनवा राजू कुमार साव आदि पुलिस आधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.