डाक्टर लाल जी ने कायम की मानवता की मिशाल
👉 डा0 लाल जी ने एक हजार प्रवासी मजदूरों मे भोजन किया वितरित
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
फरेंदा क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य डा. लाल जी कन्नोजिया एव सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव यादव ने आज अपने स्वंय के सहयोग से जैपुरिया इन्टर कालेज फरेन्दा मे करीब एक हजार प्रवासी मजदूरों को भोजन एवं पानी वितरित कर एक नए मिशाल को जन्म दिया है।
भोजन वितरण मे सहयोग करने मे प्रमोद सिहं, कौशल सिंह,सोनू मौर्य, राजन सिंह, शिक्षक सुशील शाही, भीमसेन गौतम, गुरूदयाल एवं सुजित शर्मा आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
Post a Comment