समेकित विद्यालय व सामुदायिक रसोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समेकित विद्यालय व सामुदायिक रसोई का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/  विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने समेकित विद्यालय  धनेवा धनेई  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 3 ब्लॉक में 301 लोग क्वॉरेंटाइन हुए पाए गए। आश्रय स्थल की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं ठीक पाई गई । इसके पश्चात नोडल अधिकारी सामुदायिक रसोई महामाया पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया । निरीक्षण में 400 लोगों का भोजन तैयार पाया गया। भोजन में सब्जी व चावल मिला। भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई।
 नगर पालिका परिषद महराजगंज स्थित सामुदायिक रसोई का भी नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया,
 जहां पर 240 लोगों का भोजन बना पाया गया। भोजन में दाल सब्जी चावल मिला। गुणवत्ता ठीक पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.