BREAKING NEWS: अड्डा बाजार: दो दुकानों में चोरी की घटना से दहशत में कस्बे के लोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: अड्डा बाजार: दो दुकानों में चोरी की घटना से दहशत में कस्बे के लोग



👉 चोरों ने छककर खाया मिठाई, ट्रे को खेत मे फेक हुवे फरार

👉 दहशत में अड्डा बाजार, दो सटर का टूटा टाला


ठाकुर सोनी
अड्डा बाजार/नौतनवा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
 लॉक डाउन 3.0 के आखिरी रात अड्डा बाजार में चोरों ने दुकानों पर किया हाथ साफ, बताया जा रहा है कि आज तड़के ही नौतनवा थाना के अड्डा बाजार में दो दुकानों की शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान के सामानों पर हाथ साफ किया।मौका ए वारदात पर पहुचे चौकी इंचार्ज ने दोनों दुकानों की शटर में नया ताला लगवाया, खबर लिखे जाने तक नुकसान की पुष्टि नही हुई है।

जानकारी देते चले कि अड्डा बाजार के पिपरिया रोड पर सोहिया पुल के पास स्थित पांडे जी के कटरा में 2 शटर का ताला तोड़कर कपड़े की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया। मजे की बात यह रही कि चोरों द्वारा बगल के मिठाई की दुकान में छककर मिठाई खाई और बर्फी का ट्रे खेत में फेंक कर भाग गए, इस घटना की जानकारी जैसे ही अड्डा बाजार के चौकी इंचार्ज को मिली वह घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों दोनों शटर में नया ताला लगवाया एवं बगल के मदरसे के सीसी कैमरे में फुटेज खंगाली फुटेज खंगाली, मगर बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ अस्पष्ट नहीं हो पाया जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की चोर पीछे के रास्ते खेत से होते हुए आए चोरी किए और पुनः उसी रास्ते से वापस चले गये।
चोरों ने बगल में स्थित दवा के दुकान का ताला भी तोड़ने की कोशिश किया किंतु ताला नहीं टूटा और वह कपड़े की दुकान के साथ ही  साथ मिठाई की दुकान में भी हाथ साफ किए, चोरी की इस घटना के संबंध में कितना नुकसान हुआ इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नही हुआ है।

अड्डा बाजार में हुई चोरी की घटना से सम्बंधित जानकारी के लिए जब प्रथम 24 न्यूज़ के प्रतिनिधि ने अड्डा बाजार की चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह से दूरभाष पर संपर्क  करने के लिए कई बार फोन किया मगर चौकी इंचार्ज महोदय का फोन रिसीव नही हुआ। जबकि घण्टी बजती रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.