BREAKING NEWS: अड्डा बाजार: दो दुकानों में चोरी की घटना से दहशत में कस्बे के लोग
👉 चोरों ने छककर खाया मिठाई, ट्रे को खेत मे फेक हुवे फरार
👉 दहशत में अड्डा बाजार, दो सटर का टूटा टाला
ठाकुर सोनी
अड्डा बाजार/नौतनवा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
लॉक डाउन 3.0 के आखिरी रात अड्डा बाजार में चोरों ने दुकानों पर किया हाथ साफ, बताया जा रहा है कि आज तड़के ही नौतनवा थाना के अड्डा बाजार में दो दुकानों की शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान के सामानों पर हाथ साफ किया।मौका ए वारदात पर पहुचे चौकी इंचार्ज ने दोनों दुकानों की शटर में नया ताला लगवाया, खबर लिखे जाने तक नुकसान की पुष्टि नही हुई है।
चोरों ने बगल में स्थित दवा के दुकान का ताला भी तोड़ने की कोशिश किया किंतु ताला नहीं टूटा और वह कपड़े की दुकान के साथ ही साथ मिठाई की दुकान में भी हाथ साफ किए, चोरी की इस घटना के संबंध में कितना नुकसान हुआ इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नही हुआ है।
अड्डा बाजार में हुई चोरी की घटना से सम्बंधित जानकारी के लिए जब प्रथम 24 न्यूज़ के प्रतिनिधि ने अड्डा बाजार की चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया मगर चौकी इंचार्ज महोदय का फोन रिसीव नही हुआ। जबकि घण्टी बजती रही।
Post a Comment