निगरानी समितियां अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निगरानी समितियां अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार



  जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम व सर्विलांस हेतु ग्राम तथा मोहल्लों में गठित निगरानी समितियों की अहम भूमिका है । वह अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।
 उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां अपने अपने क्षेत्रों में 21 दिन होम क्वॉरेंटाइन हुए लोगों पर कड़ी नजर रखें । वह किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलने पाए और यदि निकलते हैं तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासन अथवा पुलिस को दें । ताकि उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके अतिरिक्त जो लोग बाहर से चोरी-छिपे गांव में आ रहे हैं, उनकी भी सूचना निगरानी समितियां उपलब्ध कराएं ताकि गांव व जनपद को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.