पंचायत में युवक का सिर मुंडवाना पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा, दो जवान सस्पेंड - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पंचायत में युवक का सिर मुंडवाना पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा, दो जवान सस्पेंड


सिद्धार्थनगर प्रभारी सूर्य कान्त पाण्डेय की रिपोर्ट 
=============================
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में एक युवक को भरी पंचायत में सिर मुंडवाने के मामले में पीआरवी के दो जवानों आरक्षी सुभाष यादव और होमगार्ड जगदीश वर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं थाने की पुलिस ने दो महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें छह लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक महिला का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया था। महिला ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम युवक को गांव के चौराहे पर ले गई। यहां पहले से ही लोग एकत्र थे। पीड़ित युवक का आरोप था कि पुलिस वालों ने भीड़ से पूछा कि इसके साथ क्या सुलूक किया जाए। भीड़ ने माफी मांगने को कहा तो पुलिस वालों के सामने उसने सबसे माफी मांगी
इसके बाद पुलिस वालों ने पूछा तुम लोग और क्या चाहते हो तो भीड़ ने कहा कि इसका सिर मुंडवा दिया जाए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में युवक का सिर मुंडवा दिया गया। युवक घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.