गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फरेंदा बाईपास पर दर्दनाक हादसा, सेवा निवृत्त दरोगा की पत्नी व बेटी की मौत
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फरेंदा बाईपास पर गोरखपुर से डायलिसिस कराकर घर लौट रही पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा की पत्नी व बेटी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई । कार व ट्रक के आमने सामने की टक्कर में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बेटी ने इलाज़ के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। इस हादसे में इकलौता बेटा राहुल बाल बाल बच गया।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के परमेश्वरापुर निवासी रामपति प्रसाद सेवा निवृत्त दरोगा हैं। उनकी पत्नी कैलाशी देवी किडनी के रोग से पीड़ित थीं । सप्ताह में एक बार उनका डायलिसिस होता था। गुरुवार को कैलाशी देवी अपनी शादीशुदा बेटी ममता व पुत्र के साथ डायलिसिस कराने गोरखपुर गई थीं। पति गोरखपुर में ही थे उन्होंने पत्नी का डायलिसिस कराकर उन्हें घर भेज दिया। कार पर आगे चालक के अलावा बेटा राहुल बैठा था। पिछली सीट पर मां कैलाशी देवी को सहारा देकर बेटी ममता बैठी थी। गोरखपुर से आते समय फरेंदा बाईपास पर नौतनवां की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से उछल कर गड्ढे में चली गई। ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में कैलाशी देवी उनकी बेटी ममता व क़ार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटा राहुल बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया । चिकित्सकों ने कैलाशी देवी को मृत घोषित कर दिया। कार चालक व ममता की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया । मेडिकल कालेज में ममता ने दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है। लेकिन उसको मामूली चोट लगी है। फरेंदा सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की रही है ।
Post a Comment