नोडल अधिकारी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ, अधिकारियों के साथ की बैठक-डीएम महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
state Nodal Officer covid-19 विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया का सप्ताहिक जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ कोर कमेटी की बैठक कर जनपद में कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत जनपद में किए जा रहे उपायों सहित अन्य जानकारी प्राप्त की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के lock डाउन, जो 17 मई तक प्रभावी है, पर सतर्क नजर रखी जा रही है । आवश्यक वस्तुओं की अलावा अन्य दुकानों/ प्रतिष्ठानों को भी सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें स्क्रीनिंग पॉइंट सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर मीडिएट कॉलेज, आनंद नगर, फरेंदा में लाकर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाती है । तत्पश्चात लक्षण अनुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन हेतु भेजा जाता है , जहां पर उनकी सतत निगरानी की जाती है। 1 मई से अब तक 3090 प्रवासी आ चुके हैं, जिनकी स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है स्क्रीनिंग में 3048 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु अवमुक्त किया गया तथा शेष 42 व्यक्तियों को आश्रय स्थलों में रोककर चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों का गठन कर दिया गया है तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं । लाक डउन उलंघन करने पर की गई कार्यवाई की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धारा 188 के अन्तर्गत 165 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा 657 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है ।इसी क्रम में इसी एक्ट में 6मुकदमा, ब्लैक मार्केटिंग में 4 मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं ।7055वाहनों का चालान किया गया है, 417 वाहन सजी किए गए हैं,रूपया 904200 जुर्माना वसूल किया गया है ।धान क्रय की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थापित 176 क्रय केंद्रों द्वारा 4156 किसानों से लक्ष्य 128500 मीट्रिक टन के सापेक्ष 22183 मीट्रिक टन गेहूं का क्रय किया गया ।राशन वितरण मनरेगा के अन्तर्गत उपलब्ध कराए जा रहे हैं, रोजगार, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की प्रगति स्थित, सामुदायिक रसोईघर, एकीकृत नियंत्रण केन्द्र आदि की भी जानकारी जिलाधिकारी ने उपलब्ध कारवाई ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह स्वान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
Post a Comment