सम्भल: दिवाकर हत्याकांड के दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में
Exclusive pratham 24 news
सम्भल:
सपा नेता पुत्र की हत्या कर फरार चल रहे अपराधियों को मात्र 6 घण्टो में ही एसपी सम्भल, यमुना प्रसाद की अगुवाई में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कैद कर दिया। पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है इस हत्याकांड में सामिल दोनों आरोपी अब पुलिस के गिरफ्त में है। दोनों आरोपी समसोई सम्भल के निवासी है।
✍️ मामूली विवाद में हुई हत्याकांड
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सपा नेता पुत्र मनरेगा के तहत सड़क निर्माण करा रहा था जिस पर कुछ लोगो ने आपत्ति जताई, जिस पर मृतक सपा नेता पुत्र ने आपत्ति करने वालो पर भद्दी भद्दी गाली देने लगा, मामला बढ़ता गया, और आखिर गोली चल ही गई। एक आदमी अपनी जान गवा दिया, मरने वाले कि पहचान छोटे लाल दिवाकर के रूप में हुई। हालांकि इस हत्याकांड का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमे दोनों आरोपी बंदूक के साथ दिख रहे है।
स्थानीय सूत्रों शोसल मीडिया के जरिये पता चला कि दोनों आरोपी 6 घण्टे बाद ही खुद को सरेंडर कर दिया, जिसे कुछ मीडिया वाले यह बताते नही तक रहे कि एसपी ने 6 घण्टे के अथक प्रयास से ढूंढ निकाला। वही सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि यह हत्याकांड साजिश की बू आ रही है।
अब दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में है।
Post a Comment