बालू खनन विवाद में हुई हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा में बीते 15 मई को खेत में बालू खनन का विरोध करने पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।उक्त घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बुधवार को लगभग ग्यारह बजे उपनिरीक्षक श्रवण कुमार शुक्ला अपने हमराही सिपाहियों शुभनारायन यादव,बैरिस्टर दुबे,नवीन राय एव शैलेश यादव के साथ दैनिक गश्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बेलवा घाट के निकट कही भागने के फिराक में है।पुलिस टीम ने दौड़ा कर तीनो लोगों को पकड़ लिया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंगद पुत्र भगवन्त,दीनानाथ पुत्र मदन,चन्द्रिका पुत्र ठगई,निवासी रायपुर खास थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर बताया जो बीते 15 मई को कोठीभार के मझौआ में बालू खनन के विरोध करने पर रामदौड़ की पीट पीटकर हत्या किए जाने में नामजद अभियुक्त है।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post a Comment