बिना मास्क लगाए घूम रहे राहगीरों से जुर्माना,एवं बाइक सवारों को पुलिस ने काटा ई चलाना
🔔 बृजमनगंज पुलिस ने 14000 रुपये का कटा चलाना
बृजमनगंज/महराजगंज
=============
बिना मास्क घूम रहे राहगीर और अनावश्यक बाइक पर दो सवारी घूम रहे लोगो की अब खैर नही है। पुलिस के बार बार कहने के बावजूद अनावश्यक न घूमे, सड़को पर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। शोसल डिटेनसिंग का पालन करें,मोटर बाइक पर सिर्फ एक लोग ही चलें फिर भी कुछ लोगो के द्वारा निर्देशो को अनसुना किया जा रहा है।
ऐसे लोगो को पुलिस चिह्नित कर उनपर कानूनी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बृजमनगंज कस्बे में बिना माक्स पहने एवं सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन न करने वाले लोगों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि बृजमनगंज स्टेशन चौराहा,कोल्हुई तिराहा, लेदवा चौराहे, बिना मास्क लगाए चल रहे 32 राहगीरों से 3200 जुर्माना जमा कराया गया, और अनावश्यक रूप से बिना मास्क के 7 बाइक पर दो सवारी चलने का 10 हजार रुपये से अधिक का ई०चालान,कुल 14000 रुपये किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शोसल डिस्टनसिंग का पालन करें। दुकानों को खुलने के दिए गए समय का का पालन करें। अगर अब भी मनबढ़ नही चेते तो बिना मास्क वालो के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा।
Post a Comment