विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के 125 बूथ अध्यक्षों को दिया सेनेटाइजर व मास्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के 125 बूथ अध्यक्षों को दिया सेनेटाइजर व मास्क

लक्ष्मीपुर,पुरंदरपुर, मोहनापुर/महराजगंज 

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के कस्बे में स्थिति विधायक कार्यालय पर गुरूवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर विकास खण्ड  के सभी ग्रांम पंचायतों में बूथ अध्यक्षों को सेनेटाइजर पांच सौ एमएल,   मास्क,  ग्लब्ज 25 पीस वितरण कराया। इस दौरान अमन मणि ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लाक डाउन का पालन करते हुए मास्कका प्रयोग करें यही सबसे उपयुक्त है। जिससे लोग महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं । वही डा ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि एक बूथ पर पचास मास्क,पचीस गलब्स एक सेनेटाइजर कुल 125 बूथ के अध्यक्षों को दिया गया है बाकी बचे हुए लोगों को कल वितरित  किया जाएगा।इस दौरान झिनकू चौबे,अमन शुक्ला,गणेश गुप्ता,राकेश उपाध्याय,आजाद तिवारी,हसन खां, अब्दुल्लाह मंजरी ,मो सुबराती,सीताराम पाण्डेंय,नरेन्द्र सिंह,मंटू तिवारी,पवन मद्धेशिया,रजत अग्रहरी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.