होम क्वारन्टाइन का पालन न करने पर 35 ब्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज
बृजमनगंज /महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में में प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेशों से अपने अपने घरों को लौटे है और इनका स्क्रिनिग जांच के बाद इन्हें 21 दिनों के लिए होम क्वारन्टाइन होने के लिए प्रशसन ने शख्त आदेश दिया गया था। इसके साथ यह भी कहा गया था कि आप सभी अपने घरों से 21 दिनों तक बाहर नही निकलेंगे। कुछ लोग तो इसका पालन कर रहे है। लेकिन कुछ लोग इसे हल्के में लेते हुए लोग गांव-और चौराहों पर घूमने निकल पड़े
थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि इनकी घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 28 लोगों पर विभिन्न धाराओं में 144,188, और आपदा प्रबधन अधिनियम 50 के तहद मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसमें,धानी क्षेत्र के 21, ग्राम सभा महुलानी के 7, शाहबाद में 4, तथा दुबौलिया में 3 व्यक्तियों कुल 35 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके उन्होंने कहा कि इनको घरों में रहने की शख्त हिदायत दी गयी।तथा परिजनों को भी हिदायत दी गयी कि कोरन्टीन हुए व्यक्तियों के घरों से सिर्फ एक ही लोग बाजार व अन्य जरूरतों के लिए घर से बाहर जाएंगे, इसके साथ परिवार के लोगो को न तो किसी के घर जाना है और गांव किसी भी ब्यक्ति को इनके घर आना है कोई दिशानिर्देश का पालन न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Parsaasan ke log din raat apni jaan hatheli par lekar hmari surakhcha me lge hai
जवाब देंहटाएंWahi kuch na smajh log chaurahoo par ghoom rhe hai