सचिव द्वारा निराश्रित महिला को दिया गया राशन
अड्डा बाजार /महराजगंज
ब्लॉक लक्ष्मीपुर के बैजनाथपुर उर्फ़ चरका की एक विधवा महिला जो कि राशन कार्ड के अभाव मे भीख मांगने को मजबूर थी को आज ग्रामविकास अधिकारी द्वारा राशन किट दिया गया जिसमें दस किलो चावल दस किलो आटा दो किलो दाल तेल नमक आदि देकर सहयोग किया गया इसके अतिरिक्त उस महिला का राशन कार्ड भी ऑनलाइन करा दिया गया ग्रामप्रधान बलवन्त सिंह द्वारा बताया कि मुलहुरि पत्नी लखराज जिसके पास राशन कार्ड भी नहीं है और इस महामारी मे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा था जिसकी खबर ब्लॉक कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान को मिलते ही दोनों लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को राहत पहुंचाया गया l
Post a Comment