बृजमनगंज में कोविड 19 से बचाव के लिए निगरानी समितियों ने बैठक कर लोगों को किया जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज में कोविड 19 से बचाव के लिए निगरानी समितियों ने बैठक कर लोगों को किया जागरूक


बृजमनगंज/बहदुरीबाजार /महराजगंज
=============================
शनिवार को ग्राम पंचायत हरैय्या मौलाही में कोविड 19 की रोकथाम के लिए बनाई गई निगरानी समितियों की बैठक आयोजित की गयी । बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव में सक्रिय निगरानी समितियां काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीं। बाहर से गांवों में पहुंचने वाले लोगों की निगरानी अत्यन्त आवश्यक है।आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को होम क्वारंटीन किए गए लोगों के घर पर पीला पर्चा चस्पा कराने का निर्देश दिया गया। उन्होनें कहा कि बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटीन का उल्लंघन करते पाए जाने पर गांव से दूर तहसील द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि निगरानी समिति के लोग बाहर से आकर घरों में छुपकर रहने वाले व्यक्ति की सूचना ब्लाक पर बने कंट्रोल रूम को तत्काल देगें।इस दौरान निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश उर्फ चन्दू सिंह,सदस्यगण में सचिव सर्वजीत गुप्त, लेखपाल, अशोक कुमार मिश्र, आशा-राजेश्वरी,प्रधानाध्यापक प्रवीण गौड़,रोजगार सेवक अरविंद कुमार,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री स्नेहलता पाण्डेय, बीट कांस्टेबल अभिमन्यु मिश्र, चौकीदार सांवल,सफाईकर्मी राकेश, युवा मंगल दल के सदस्य अमित सिंह आदि रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.