प्रतिबंधों के साथ खुलेंगे प्रतिबंधित दुकाने/प्रतिष्ठान- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रतिबंधों के साथ खुलेंगे प्रतिबंधित दुकाने/प्रतिष्ठान- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
  जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें lock डाउन के दौरान प्रतिबंधित दुकानों को दिवसवार खोले जाने पर विचार विमर्श हुआ।
 इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार मंगलवार बुधवार को बर्तन, कपड़ा व दर्जी की दुकाने निर्धारित समयानुसार खोली जाएंगी। इसी प्रकार बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को शोरूम, चप्पल जूता की दुकानें खोली जाएंगी। उन्होंने हिदायत भी दी कि क्रेता विक्रेता अनिवार्य रूप से मास्क/ गमछा/ दुपट्टा धारण करेंगे साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करना सुनिश्चित करेंगे । प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा परिसर के सभी क्षेत्रों को हानिकारक कीटाणु नाशक का उपयोग करते हुए पूर्ण रूप से  विसंकरित किया जाएगा। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही नहीं बरती जाएगी अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तो अमल में लाई ही जाएगी, साथ ही दी गई छूट पर पुनर्विचार भी किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.