सरकार के प्रत्येक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं दबंग कोटेदार ,वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं किया जा रहा है पालन
बहदुरीे बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================
विकासे खण्ड फरेंदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहनी (टोला) वनग्राम सूरपार टांगिया में देखने को मिला है किस तरह दबंग कोटेदार गरीबों का पेट काट रहे हैं । ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है, पात्र लाभार्थी कमलेश ने बताया कि लगभग 6 वर्ष से राशन नहीं मिला है और विगत दिनों सूरपार में निरीक्षण के लिए कमिश्नर महोदय आए थे जिसमें मैंने एक लिखित पत्र अवगत कराया था उसके बावजूद भी इस आपदा के घड़ी में एक यूनिट भी राशन पूर्ण रूप से नहीं प्राप्त हो रहा है, शशिकला ने बताया कि विगत 4 माह से नहीं मिल रहा राशन कोटेदार के घर राशन के लिए जाते हैं तो कहते हैं कि तहसील में जाइए, वही बिंदा देवी को तीन यूनिट के स्थान पर दो यूनिट प्राप्त हो रहा है वन ग्राम अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने बताया कि पुराने राशन कार्ड धारकों को प्रमुख रूप से राशन नहीं मिल रहा है और प्रत्येक माह में यूनिट की कटौती दिन प्रतिदिन होती जा रही है इस कारण पात्र लाभार्थी दर-दर भटक रहे हैं।और पात्र लाभार्थी राशन पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं उसके बावजूद भी उच्च अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक नहीं ले रहे सुधि। आखिर इन जिम्मेदारों को कौन चेतायेगा जो प्रमुख रूप से ग्रामीणों के राशन पर डाका डाल रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वन ग्राम में प्रत्येक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं उसके बावजूद भी उक्त गांव में डोर टू डोर राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। इस वैश्विक महामारी व लाक डउन में गरीब व दैनिक कमाने खाने वाले भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं ।
Post a Comment