कपिलवस्तु कोतवाली पर लगा हैंड वास सिस्टम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कपिलवस्तु कोतवाली पर लगा हैंड वास सिस्टम


ए. के. शुक्ला बर्डपुर सिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु कोतवाली पर बुद्धवार को सदर विधायक श्यामधनी राही ने फीता काटकर कोरोना से बचाव हेतु पहली प्राथमिकता हैंड वास सिस्टम का उदघाट्न किया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिन रात मेहनत कर लोगों की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों एवं थाने पर आने जाने वाले आम जनमानस के लिए हैंड वास सिस्टम का सहयोग ग्राम प्रधान बर्डपुर न06 ई.प्रदीप चौधरी ने कपिलवस्तु कोतवाली को सहयोगार्थ भेंट किया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्याम धनी राही ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए ग्राम प्रधान द्वारा किये गए इस सहयोग के लिए वे बधाई के पात्र हैं। इससे हमारे पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव में यह हैंड वास सिस्टम सहयोग करेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ई. प्रदीप चौधरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमारे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी दिन रात मेहनत कर क्षेत्र में बने रहते हैं, इसलिए पहली प्राथमिकता के लिए उनको संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था भेंट किये हैं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार राव ने सभी अतिथियों तथा प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान राम प्रकाश जायसवाल,नितेश पाण्डेय, भानू सिसोदिया,उप निरीक्षक संजीव शुक्ला,जालंधर प्रसाद, हेड कांस्टेबल गुलाब साही,हरिशंकर पासवान,सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.