महराजगंज जनपद ऑरेंज जोन में---डा0 उज्जवल कुमार महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
महराजगंज जनपद में कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में बचाव को लेकर लांक डाउन चल रहा है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा नया फार्मूला तैयार किया गया है। जिसमें तीन जोन बनाया गया है। रेड जोन, ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन इन तीनों जोन मे कोरोना संक्रमित लोगों के हिसाब से छूट दिया गया है। बताते चलें कि महराजगंज जनपद को ऑरेंज जोन मे शामिल किया गया है। पिछले दिनों एक सख्स कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिसको देखते हुए। ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। यह जानकारी महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार द्वारा मिली है।
Post a Comment