21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा-- डा0 उज्जवल कुमार जिलाधिकारी महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा । जिलाधिकारी अपने कैंप कार्यालय में आयोजित कोरोना वैश्विक महामारी से संबंधित बैठक में यह बात कही । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो लोग अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग कराई जाए । स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उन्हे फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा तथा जांच उपरांत यदि वह संक्रमित पाया जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा । जो लक्षण वाले व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं उन्हें 7 दिन तक फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखकर पुनः परीक्षण करवाया जाएगा । यदि 7 दिनों के बाद भी वह संक्रमित नहीं पाया जाता है, तो उन्हें अगले 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा । बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाएगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनका संपूर्ण विवरण अंकित किया जाए तथा होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए । ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों द्वारा इस पर विशेष नजर रखी जाए ।आश्रय स्थलों पर ही आने वाले लोगों का पंजीकरण कराया जाए तथा कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल होने का संपूर्ण विवरण भी श्रम विभाग द्वारा रखा जाए ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।
Post a Comment