ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा- जिलाधिकारी महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि kovid-19 के दृष्टिगत सामुदायिक सर्विलांस तथा सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति तथा शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति का नेतृत्व ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाएगा ।इस समिति में आशा, आंगनवाड़ी, चौकीदार, युवक मंगल दल के प्रतिनिधि, आदि सदस्य के रूप में होंगे । इसी प्रकार शहरी क्षेत्र की समिति में आशा, सिविल डिफेंस, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि, नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक आदि सदस्य होंगे । नगर विकास विभाग के द्वारा प्रवासियों का सर्विलांस एवं सहयोग किया जाएगा । प्रवासियों की सूची को निगरानी समितियों से साझा किया जाएगा ।ताकि उनको कार्य करने सुगमता हो।
Post a Comment