सुप्रिया श्रीनेत को परामर्शदात्री समूह में सामिल किए जाने पर शुभ चिंतकों ने दी बधाई
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==================
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा महाराजगंज लोक सभा सीट की पूर्व प्रत्यासी एवम् कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीया सुप्रिया श्रीनेत को 11 सदस्यों के परामर्शदात्री समूह में शामिल किये जाने पर फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस परिवार के सदस्य, स्व• नेता जी को हमेशा याद करने वाले लोगों के तरफ से बहुत बहुत बधाई।
डॉ सनाउल्लाह खान, रमाशंकर चौधरी, नागेशर पांडे, सत्यवान सिंह, सुकबहादुर गुरुंग (पूर्व सूबेदार मेजर), मोहम्मद अली, कोइल खान, रमेश वरुण, गंगा यादव, मसहूर आल,अकबाल अहमद, राधेश्याम शर्मा, गोविंद यादव, गुफरान अली, राजिउल्ला, समीम अहमद के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बहुत बहुत बधाई ।
Post a Comment