सेवा ही सबसे बडा धर्म---मिंटू राजभर,अध्यक्ष-पूर्वांचल महापंचायत उत्तर प्रदेश
✒️ मिंटू राजभर अध्यक्ष पूर्वांचल महा पंचायत पार्टी उत्तर प्रदेश ने मदद को बढ़ाया हाथ
आर ए खान की रिपोर्ट वाराणसी
============
नक्खी घाट वाराणसी में पूर्वांचल महा पंचायत पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मिंटू राजभर के द्वारा असहाय बच्चों एवं दिव्यांगों की मदद के लिए गांव में घर घर जाकर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं । मिंटू राजभर ने कहा कि आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हर गरीब की मदद करने का संकल्प लें बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है ,इस संकट की घड़ी में जरूरत मंदों को जो भी संभव हो मदद करने के लिए हम हर वक्त तैयार हैं।
Post a Comment