शिक्षक से मारपीट के मामले मे प्राथमिकी दर्ज
तहसील ब्यूरो/ फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अन्तर्गत शिक्षक केशव मणि से जमीनी मामले को तेकर मारपीट करने वालों के विरूद्ध हुआ मुकदमा दर्ज । प्राप्त जानकारी के अनुसार धानी गांव निवासी केशव मणि त्रिपाठी अपने खेत की फसल कटाने गये थे घर वापस आते समय घीवपीड़ ग्राम सभा के दर्जनों की संख्या मे एकत्रित लोगों द्वारा गाली गुप्ता के दौरान लाठी,डन्डा,भाला आदि से मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। मारपीट करने वालों में कई अपराधिक किश्म के भी व्यक्ति बताये जा रहे हैं । मार पीट मे कई लोग घापल हो गये थे ।जिनका इलाज चल रहा है।केशव मणि के प्रार्थना पत्र पर स्थानीय थाना बृजमनगंजं में अपराध संख्या 83/2020धारा---147/148/323/504/506/427 IPC के अन्तर्गत रामू,रघुवीर,सुदामा,जगरनाथ,मुन्नु व बबलू निवासी घीवपीड़ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
Post a Comment