शिव-सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने फ्रांसीसी परिवारों से मिलकर जाना हाल,दिया राहत सामग्री - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शिव-सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने फ्रांसीसी परिवारों से मिलकर जाना हाल,दिया राहत सामग्री


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==================
लक्ष्मीपुर में स्थित शिव सेवा समिति  ने लॉक डाउन  में  फ़्रांसिसी परिवार को शनिवार को खाद्य सामग्री व कुशल क्षेम जानने के लिए  समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र, प्रबन्धक सचिव राकेश पांडेय,कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया व कार्यक्रम नियंत्रक सन्तोष अग्रहरी जंगल स्थित कोल्हुआ रामजानकी मंदिर पर पहुचे। जहां
फ़्रांसिसी परिवार से संस्थाअध्यक्ष  ने बात कर उनका हाल जाना  इसी क्रम में अतिथिदेवो भवः की भारत की परंपरा रही है। जिसे समिति दोहराया,जहां फ्रांसीसी परिवार ने भारत को महान देश बताया,उन्होने कहा कि हम फ्रांस से ज्यादा यहां सुरक्षित हैं,भारत एक महान देश है।इस देश की जितनी प्रशंसा किया जाए उतनी कम है।वही रामजानकी मंदिर के पुजारी को अपने परिवार का सबसे बड़ा सदस्य बताया। संस्था ने पुजारी को भारत की रिति रिवाजो को बताते हुए कहा कि आप सभी की सेवा ने भारत का मान बढाया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.