खाना बनाते समय रसोई गैस ब्लास्ट,लाखों के समान जल कर राख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

खाना बनाते समय रसोई गैस ब्लास्ट,लाखों के समान जल कर राख


🔔 ग्रामीणों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द में शाम करीब साढ़े सात बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे जेवरात समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।

थाना क्षेत्र के गाँव करमहवा खुर्द के निवासी नर्वदेश्वर गौड़ पुत्र मंगरु ने पीडब्ल्यूडी सड़क पर स्थित एक झोपड़ी में चाय की दुकान चलाते थे। लॉक डाउन में अपने दुकान में सहपरिवार रहते थे। नर्वदेश्वरगौड़ की पत्नी मुगना ने बताया कि पुत्री  शशिकला उम्र लगभग 38 वर्ष गैस चूल्हे पर शाम लगभग साढ़े सात बजे खाना बना रही थी। कि इसी बीच सिलेंडर ने आग पकड़ ली। यह देख शशिकला चिल्लाते हुए। झोपड़ी से बाहर भागी थोड़ी ही देर में सिलेंडर जोर के धमाके के साथ फट गया। इससे पास के झोपड़ी में रखा बड़ा बक्सा, फ्रिज़, भारी हुई, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, विस्तार, अनाज, सहित लाखों के जेवरात जलकर खाक हो गए। इस आगजनी से बहुत बड़ा आहत नर्वदेश्वर गौड़ को लगी। बारह सदस्यों की देखरेख उन्ही के कंधों पर थे। घायलों में नर्वदेश्वर गौड़ 65 वर्ष, मुगना 60 वर्ष, रामभुवल 35 वर्ष, सोनी 32 वर्ष को आग की लपट लगी। मौक़े पर पुरंदरपुर पुलिस एसआई रोहित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल साजिद इमाम, कांस्टेबल विकास यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ईलाज के लिए भेजा गया। ग्राम प्रधान मुहम्मद यूनुस खान ने मोबाइल से विधायक अमन मणि त्रिपाठी को घटना की जानकारी दी विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने उप जिलाधिकारी को उक्त घटना की जानकारी देते हुए अहेतुक सहायता दिए जाने को कहा ।

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.