कोल्हुई के यश होटल में क्वारंटीन किए जायेंगे कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर व स्टाफ
तहसील ब्यूरो,फरेंदा नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोरोना का बेहतर ढंग से इलाज कर जिले को संक्रमण से मुक्त करने वाले डॉक्टर समेत 25 मेडिकल स्टाफ की टीम रविवार से कोल्हुई के यश होटल में क्वारंटीन किए जाएंगे।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि मिठौरा के सीएचसी जगदौर में छह संक्रमित जमातियों का डॉक्टर समेत 25 मेडिकल स्टाफ ने देखभाल करते हुए नियमित इलाज किया। जिससे वह कोरोना से ठीक हो गए। अब इन जमातियों को जेल के पास बने क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। 3 मई तक वह क्वारंटीन में रहेंगे।
28 लोगों का जांच के लिए भेजा नमूना
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को कोरोना जांच के लिए 28 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट शनिवार की शाम यह फिर रविवार सुबह तक आने की संभावना है।
Post a Comment