इस समय इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है:- गुड़डू खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

इस समय इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है:- गुड़डू खान


नौतनवां महराजगंज।
इस समय पड़ रही भीषड गर्मी के दौरान नौतनवा नगर में कार्यरत सभी बैंकों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए दूर-दूर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है, लाइन में लगे रहने से उन सभी को भूख व प्यास भी लगना लाजमी है इसको ध्यान में रखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने मानवता व इन्सानियत का परिचय देते हुए सभी बैंकों में आये ग्राहकों, सुरक्षा हेतू लगाए गए पुलिस प्रशासन व नगर में जरूरी काम से निकले लोगो के बीच पहुचकर विस्किट वितरित किया और अपने हाथों पानी पिलाकर पुण्य कमाया।
           इस अवसर पर गुड्डू खान ने बताया कि "इस समय इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है लोग दूर दराज से नगर में सुबह से ही आकर अपनी जरूरतों को पूरा करते है और बैंकों में लाइन लगा कर अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति करते है,इस समय गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में लोगो के बीच पानी पहुचाने का कार्य निःसन्देह एक परोपकारी कार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.