जान का परवाह किए बिना अपने फर्ज को बखूबी निभा रहीं स्टाफ नर्सेज
तहसील ब्यूरो / फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोरोना वायरस के दृष्टिगत तमाम सरकार तमाम कठिनाइयों से जूझ रहा है वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्सेज अपना फर्ज बखूबी निभा रही हैं।
इस लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पताल की नर्सेज ममता मिश्रा, नफीसा खातून ,श्वेता जयसवाल ,जैतून निशा, तबस्सुम ने अपनी जान की परवाह किए बिना अस्पताल में आए हुए गर्भवतीयों का सकुशल प्रसव कराना अपने आप में मायने रखता है। महराजगंज जिले का मरीजों के देखरेख में सुमार मानने वाला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए अस्पताल की कुशल स्टाफ नर्सेज दूरदराज से आए हुए गर्भवती महिलाओं का उनके बच्चे का इस कदर देखभाल कर रही हैं। उन गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो कुशल नर्सेज महिलाओं की देखरेख में लगी हुई हैं।
यही है सच्चे कोरोना वायरस को मात देने वाले कुशल योद्धा , सरकार कोरोना वायरस जैसे महामारी से जूझ रही है वहीं गर्भवती महिलाओं का सकुशल प्रसव करा रहीं स्टाफ नर्सेज। और 108 /102 एंबुलेंस की सहायता से मरीज को उनके घर तक पहुंचा रही हैं । अब तक लॉक डाउन से अब तक 200 महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में सकुशल नर्सेज श्वेता जयसवाल, तबस्सुम ,ममता मिश्रा, नफीसा खातून ,जैतून निशाद्वारा सकुशल प्रसव संपन्न कराया गया। वहीँ स्टाफ नर्स लाल जी त्रिपाठी, सुधीर सिंह ,प्रीती आनंद तथा रीमा भारती इनडोर आकस्मिक सेवा में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।
यह जानकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे कि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे आम पब्लिक जहां लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है वहीँ सरकारी कर्मचारी अपना फर्ज बखूबी निर्वहन कर रहे हैं ।उसी में सोशल डिसटेसिग का पालन करते हुए 108/102 एंबुलेंस कर्मी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा रहे हैं प्रसव के तत्पश्चात उन महिलाओं को उनके घर तक पहुँचा रहे हैं ।इस कार्य को देखते हुए ग्रामीण महिलाएं उन स्टाफ नर्सेज की प्रसंशा कर रही हैं कि अपने लाकडउन व सोशल डिसटेसिग का शत-प्रतिशत पालन करते हुए सकुशल प्रसव संपन्न करा रही हैं।
Post a Comment