बढती लोकप्रियता से घबरा रहे विरोधी--अमन मणि त्रिपाठी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बढती लोकप्रियता से घबरा रहे विरोधी--अमन मणि त्रिपाठी


पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
======================
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नौतनवां के पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के आरोपों  को खारिज करते हुए विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि बढ़ रही लोकप्रियता से विरोधी घबराए व बौखलाए हुए हैं। इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं। जबकि शासन की योजनाओं का लाभ सबको मिल सके इस कारण से कोरोना जैसी महामारी के समय जनता के बीच में हैं। रही बात राशन के घटतौली व गैस के अधिक दाम की। तो किसी की भी शिकायत मिलने पर अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.