कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहसील ब्यूरो फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
======================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बकैनिहा हरैया में आपूर्ति निरीक्षक की जांच में कुल 360 बोरी चावल में महज 310 बोरी चावल बरामद हुआ। जिसमें कोटेदार बकैनिहा हरैया राम लखन शर्मा के खिलाफ आपूर्ति निरीक्षक नौतनवा बृजेश कुमार पाण्डेय की तहरीर पर चावल के गोलमाल के आरोप में धारा419/429 और3/7आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है।
Post a Comment