महराजगंज: अब जिले पर ही हो जाएगी कोरोना जांच
तहसील ब्यूरो फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
====================
कोरोना की जांच को लेकर अच्छी खबर है। अब जिले पर ही कोरोना का टेस्ट हो जाएगा। महज एक घंटे में पता चल जाएगा कि जिस शख्स का नमूना जांच किया गया वह कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव। पहले यह जांच नौ घंटे में होता था।
जिले को मिला पांच हजार किट, अगले सप्ताह से होगी जांच
जिले में कोरोना जांच के लिए पांच हजार किट मिल गई है। किट से जिला अस्पताल में जांच होगी। यह किट कोविड-19 आरटी टेस्ट से करीब एक घंटे में ही कोरोना वायरस का रिपोर्ट दे देगी।
रक्त के एक बूंद की जांच से ही पता चल जाएगा संक्रमण
कोविड-19 आरटी टेस्ट के लिए रक्त का एक बूंद ही पर्याप्त है। किट रक्त के बूंद का एक घंटे में परीक्षण कर रिज़ल्ट के साथ यह भी बता देगा कि कोरोना वायरस किस कैटेगरी का है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कई तरह के होते हैं। कोविड-19 आरटी टेस्ट से व्यक्ति में कोरोना वायरस की कैटेगरी का पता चलेगा। कोरोना वायरस के कैटेगरी की पुष्टि होने के बाद जांच कराने वाले शख्स का फौरन पीसीआर (पाली मेराइज चैंज रिएक्शन) टेस्ट होगा। इसके लिए संदिग्ध के नाक व गले का स्वाब लेकर मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरटी टेस्ट किट उपलब्ध हो गई है। लैब टेक्निशियन को प्रशिक्षण देने के बाद जल्द ही जिला अस्पताल के पैथॉलोजी में जांच शुरू हो जाएगी। इससे सहूलियत मिलेगी।
Post a Comment