अग्नि पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे आए पूर्व विधायक व समाजसेवी
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=====================
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमहवां खुर्द निवासी नर्मदेश्वर की रिहायसी झोपड़ी मे गैस रिसाव होने से आग लग गयी जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया| पीडित परिवार की मदद के लिए पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह आर्थिक व कपडे आदि देते हुए कहा कि मेरे लिए जो भी होगा हर संभव मदद करूंगा| उधर लक्ष्मीपुर के व्यापारी व समाजसेवी पीडित परिवार की मदद मे आगे आये| मदद करने वालो मे सरदार तजेन्द्र पाल सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, मनोज कन्नौजिया, सन्नी शुक्ल, संदीप अग्रहरि, शंकर मद्धेशिया, पहलवान अग्रहरि, जगमीत सिंह आदि शामिल रहे|
Post a Comment