रोहिन नदी से वन टीम ने 19 बोटा सागौन किया बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोहिन नदी से वन टीम ने 19 बोटा सागौन किया बरामद


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 
==============
मंगलवार को वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर के अन्तर्गत केवलापुर के पास रोहिन नदी से 19 बोटा सागौन वन टीम ने बरामद किया है। वन क्षेत्राधिकारी विजयशंकर द्विवेदी को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि रोहिन नदी में भारी मात्रा में सागौन छिपाकर रखा गया है।सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने नदी में छानबीन शुरू किया तो नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गया। 
मंगलवार को सूचना पाकर रेंजर विजयशंकर द्विवेदी व डीपी कुसवाहा अपनी टीम लेकर केवलापुर के पास रोहिन नदी के तट पर पहुंच गए।और नदी में तलासने के बाद काफी मात्रा में सागौन बरामद किया।यह देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस संदर्भ में वनक्षेत्राधिकारी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि सागौन के लकड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.