युवा समाजसेवी बबलू चौरसिया के प्रयास से बृजमनगंज क्षेत्र के दिल्ली लाक डाउन में फंसे लोगों को मिला राशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

युवा समाजसेवी बबलू चौरसिया के प्रयास से बृजमनगंज क्षेत्र के दिल्ली लाक डाउन में फंसे लोगों को मिला राशन


बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान कीरिपोर्ट
====================== 
लॉक डॉउन बृजमनगंज ब्लाक के कई लोग जो दिल्ली  में लाक डाउन में फसे हुए हैं उनके लिए युवा समाज सेवी बबलू चौरसिया ने दिल्ली के अपने मित्र दिनेश यादव से फोन कर फंसे लोगों के लिए राशन मुहैया कराने की बात किया जिस पर दिल्ली के सांसद माननीय मनोज तिवारी जी के भांजे श्री कृष्ण चौबे जी, पीए श्री दिवेश तिवारी जी,साथ में मैनेजर दिनेश यादव जी द्वारा फंसे हुए लोगों के लिए बासमती चावल, आटा, दाल,व अन्य खाने की सामान उपलब्ध कराया गया ।
राशन पाकर सभी लोगों ने बबलू चौरसिया को फोन पर आभार जताया।
इस कार्य के लिए बबलू चौरसिया ने अपने मित्र दिनेश यादव जी कहा  कि मैं बहुत  बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसे संकट की घड़ी में दूसरे संसदीय क्षेत्र में जाकर खाने की सामग्री पहुंचाए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.