नेपाली नागरिकों के सहयोग मे आया शहरी व ग्रामिण गोरखा समाज आवश्यक वस्तुओं का दिया सहयोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाली नागरिकों के सहयोग मे आया शहरी व ग्रामिण गोरखा समाज आवश्यक वस्तुओं का दिया सहयोग


✔️ नौतनवां स्थित इन्टर कालेज और जनजातीय विद्यालय कुनसेरवा मे ठहरे सभी लोगो से मिलकर मनोज राना ने जाना लोगो का हालचाल हर सम्भव मदद देने का दिया लोगो को भरोसा 

नेपाली नागरिकों को खाने के लिये चावल आटा आलू प्याज तेल मसाला दाल आदि इकठ्ठा कर नौतनवां स्थित कुनसेरवा के जनजातीय विद्यालय मे सभी समानो को पहुंचाया जहां सभी समानो को वहा मौजूद नौतनवां इओ विरेंद्र राव को गोरखा समाज ने किया सुपूर्द
बताते चले की लांक डाउन मे फसे सोनौली बार्डर पर 310 नेपाली नागरिकों को नेपाल ने लेने से मना कर दिया जिनके रहने खाने सोने की सारी व्यवस्था नौतनवां के व्यापारी समाज सेवी व जिम्मेदार अधिकारी हर रोज कर रहे है वही नेपाल मूल के लोग इस दुख की घडी मे भारत के सभी वर्गों की खूब प्रशंसा भी कर रहे है और अपने ही देश नेपाल के प्रति लोगो मे आक्रोश भी है

गोरखा समाज के जिलाध्यक्ष मनोज राना के नेतृत्व मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी गोरखा समाज के लोगो ने अपने अपने क्षेत्र से सभी समान इकठ्ठा किये जिसमे
सैनिक ग्राम भईया फरेन्दा , गोरखा समाज जहरी, गोरखा समाज ठूठीबारी,  गोरखा समाज धरमौली , व कानपुर  गोरखा समाज के लोगो ने  बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे गोरखा समाज की महिला सुनीता राना, सुमन राना वहा उपस्थित 10 महिलाओं से उनका हालचाल लिया
इस मौके पर उपस्थित हवलदार अनील राना हवलदार अजय राना सहित आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.