जब डॉक्टर ही है गायब तो मरीज किसे सुनाएं अपनी समस्या - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जब डॉक्टर ही है गायब तो मरीज किसे सुनाएं अपनी समस्या


नौतनवा महराजगंज।
नगर के अस्पताल चौराहे पर स्थित सरकारी अस्पताल में नहीं बैठ रहे डॉक्टर। इस आपातकालीन समय में सरकार सबसे ज्यादा ध्यान इसी मुद्दे पर दे रही है कि किसी भी मरीज को समस्या ना होने पाए चाहे वो अमीर हो या गरीब।उस समय में डॉक्टर सोनकर अस्पताल में मौजूद ही नहीं है। सुबह से ही मरीज अस्पताल के बाहर बैठे हुए हैं पर अस्पताल अभी तक खुला भी नहीं है।

डॉक्टर सोनकर अपने मन मुताबिक समय पर आते हैं और बजाय अस्पताल में बैठने के अपने क्वार्टर पर ही मरीजों को देखते हैं और उनसे मन मुताबिक फीस भी लेते हैं।
जो गरीब इस मंदी के समय में बेरोजगार बैठे हुए हैं उनके पास खाने के भी सही इंतजाम नहीं हो पा रही है वह अपनी उपचार किस प्रकार कराएं।

क्या? प्रशासन को अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है, और अगर उन्हें इसकी जानकारी है तो अभी तक क्यों कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.