रियायशी झोपड़ी में आंग लगने से हजारों रूपए नकदी समेत समान जल कर राख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रियायशी झोपड़ी में आंग लगने से हजारों रूपए नकदी समेत समान जल कर राख


लक्ष्मीपुर, मोहनापुर,पुरंदरपुर/महराजगंज 
तहसील प्रभारी,फरेंदा /नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम गांव टेढ़ी के टोला आनन्दनगर में रबिवार को रात्रि में एक रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग जाने के कारण हजारों रूपए नकदी समेत सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित महिला ने अहेतुक सहायता की मांग उपजिलाधिकारी नवतनवा से किया है। 
क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी के टोला आनन्दनगर निवासिनी रीता देवी प्रत्येक दिन की तरह खाना खा पी कर  रबिवार को रात्रि में अपने  रियायशी झोपड़ी में बच्चों के साथ सोई थी कि अचानक आग लग गई। धुआं को निकलते देख पड़ोस के लोग जग कर शोर मचाना शुरू कर दिया जब तक महिला अपने बच्चों को लेकर बाहर निकलने लगी तब तक झोपड़ी धु धु कर जलने लगा।जिससे 4400 सौ रूपए नकदी समेत घर के अंदर रखे लगभग पचास हजार रूपए के समान जल कर राख हो गए। पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी नवतनवा से अहेतुक सहायता को दिलाए जाने की मांग किया है ।
इस संबध में उपजिलाधिकारी नौ
तनवा जसवीर सिंह का कहना है कि राजस्व कर्मियों  से जांच कराने के बाद अहेतुक सहायता दिलाए जाएँगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.