नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेजुबान गाय का कराया इलाज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेजुबान गाय का कराया इलाज


तहसील ब्यूरो,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
फरेंदा नगर पँचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश कुमार जायसवाल ने वार्ड नंबर 4 गन्ना समिति के पीछे गम्भीर रूप से विमार इलाज के अभाव में तड़प रही बेजुबान गाय माता को पशु-चिकित्सक बुलाकर इलाज करवाया वहीं मौके पर पहुंचे फरेंदा कस्बे के  विभिन्न लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा की असली नेता वह जो इंसान ही नहीं बल्कि बेज़ुबान जानवरों के परेशानियों को भी समझे।
इस दौरान पशु चिकित्सक अंसारी युवा नेता विक्रांत अग्रहरी शमीर सहानी आनन्द व सफाई नायक  कन्हैया प्रसाद व नगर पंचायत के सफाई करमचारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.