नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेजुबान गाय का कराया इलाज
तहसील ब्यूरो,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
फरेंदा नगर पँचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश कुमार जायसवाल ने वार्ड नंबर 4 गन्ना समिति के पीछे गम्भीर रूप से विमार इलाज के अभाव में तड़प रही बेजुबान गाय माता को पशु-चिकित्सक बुलाकर इलाज करवाया वहीं मौके पर पहुंचे फरेंदा कस्बे के विभिन्न लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा की असली नेता वह जो इंसान ही नहीं बल्कि बेज़ुबान जानवरों के परेशानियों को भी समझे।
इस दौरान पशु चिकित्सक अंसारी युवा नेता विक्रांत अग्रहरी शमीर सहानी आनन्द व सफाई नायक कन्हैया प्रसाद व नगर पंचायत के सफाई करमचारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment