खेत में लगे आग को बुझाकर हजारों एकड़ गेहूं का फसल बचाये ग्रामीण * सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मोहनापुर,लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, महराजगंज
तहसील प्रभारी,फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
पुंरदरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत गजपती के सिवान में अचानक आग लग जाने के कारण फसल को लेकर ग्रामीणों में दहशत हो गई थी, लेकिन सूझबूझ का परिचय देते हुए दो गांव के सैकड़ों लोग पंहुच कर आग कडी मशक्कत के बाद आग बुझा पाये । जिससे किसानों के हजार एकड़ गेहूं का फसल जलने से बच गया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजपती व सिंहपुर थरौली के सीमा के सटे गजपती के सिवान में शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे गजपती का एक छोटा लड़का बाल बिनने के दौरान आग लगा दिया था। आग धीरे-धीरे लगभग एक बीघा खेत में फैल गया। जिसे देखकर गजपती व सिंहपुर थरौली गांव के सैकड़ों लोग बाल्टी व हरे पेड़ों की टहनियां लेकर आग बुझाने के साथ ही फाएर ब्रिगेड के लिए पुरन्दरपुर पुलिस को भी सूचना दिया। लेकिन ग्रामीण फैले आग को चारों तरफ से घेर कर बुझा दिया। जिससे किसानों के हजार एकड़ गेहूं का फसल जलने से बच गया। मौके पर पहुंचे एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने फायर ब्रिगेड के वाहन को वापस कर दिया।
Post a Comment