लाकडाउड पालन के लिए पुलिस ने किया सख्ती,तो खाली हो गई भीड़ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लाकडाउड पालन के लिए पुलिस ने किया सख्ती,तो खाली हो गई भीड़


तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट 
=====================
कोविड19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये सरकार नें 21दिनों का लाँकडाउन किया है। जिसका हर हाल में  पालन हो इसके लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। लेकिन आज शुक्रवार साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण कोल्हुई के बृजमनगंज रोड पर सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों की भारी भीड़ इकट्ठा देखी गयी। जिसका संज्ञान लेते हुये स्थानीय पुलिस प्रशासन की निगाह भीड़ पर पड़ गयी। जिसके चलते पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और देखते ही देखते पूरा रोड खाली हो गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.