कुंड में कार गिरने से डॉक्टर की मौत,सिद्धार्थनगर जनपद के बसंतपुर पीएचसी पर तैनात थे । - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कुंड में कार गिरने से डॉक्टर की मौत,सिद्धार्थनगर जनपद के बसंतपुर पीएचसी पर तैनात थे ।


तहसील प्रभारी,फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट 
 ============================   

धानी-फरेंदा हाईवे स्थित कोइलाडाड़ के पास पोखरे में एक कार पलटने से कार चला रहे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर सिद्धार्थनगर के बांसी के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात थे। कोरोना कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर गुरुवार की देर रात गोरखपुर की ओर जा रहे थे। 
बांसी के बसंतपुर पीएचसी के डॉक्टर डा. निखिल कुमार मेरठ के रहने वाले थे। गुरुवार की देर रात ड्यूटी करने के बाद वे कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कोइलाडाड़ के पास तालाब में अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में उनकी कार में ही मौत हो गई। सुबह धानी चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को कार से बाहर निकलवाया। जेब से मिले पहचान पत्र से उनकी पहचानग कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ को सूचना दी गई। कुछ ही देर में सिद्धार्थनगर से कई डाक्टर मौके पर पहुंच गए। मृत डाक्टर के घरवालों को इस हादसे की सूचना दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.