हाटस्पाट गाँव में कोरंटाइन किए गए लोगों का लिया गया थर्मल स्क्रीनिंग
✔️ थाना प्रभारी शाह मुहम्मद मय फोर्स हाट स्पाट पर मौजूद रहे
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================================
महराजगंज जनपद के हाट स्पाट जोन पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया व विशुनपुर फुलवरिया में मरकज से लौटे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे इलाज के बाद तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी ।जिसे लेकर उनके परिजनों को व प्रदेश से आये लोगों को कोरंटाइन किया गया था ।
सोमवार को स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा उक्त लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग कर घर भेज दिया गया ।बताते चलें कि तबलीगी जमात से आये उक्त लोगों के जांच के उपरांत कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मिला था गंभीरता दिखाते हुए शासन प्रशासन के लोग और संक्रमण न फैले इसके लिए संदिग्ध में उनके परिजनों प्रदेश से आये लोगों को कोरंटाइन कर दिया ।स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर उक्त लोगों को घर भेज दिया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मीपुर, थर्मल स्क्रीनिंग टीम के साथ पुरंदरपुर पुलिस थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ,चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव मय फोर्स मौजूद रहे साथ ग्राम प्रधान भटठा व्यवसाई हाफिज अय्यूब खान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment