केदार शरण मिश्र के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
फरेंदा महराजगंज पत्रकार समाज को नई नई तकनीकी एंव उर्जा भरी ताकत व देश विदेश की खबरों से लबरेज करता है। वह मात्र सम्मान का भूखा रहता है और अपने कलम की धार की चमक बनी ऐसी सोच लेकर अपने को न्यौछावर कर देता है जब वह किसी घटना दुर्घटना का शिकार होता है तो उसे केवल ऊँ शाँति ही मिलती है।आज तक ब्रिटिश सरकार के जमाने से आज तक किसी सरकार ने पत्रकारों के हित की चिंता नहीं की और अपने कलम को लेकर कलम होते गए। किसी गाने की लाईन हैं कि------कट गए सर हमारे तो कुछ गम नहीं, सम्मान कलम का हमने कम होने ना दिया------- आज ऐसा इम्तिहान का समय आ गया है कि कलमकार के आकस्मिक मौत हो जाने से उनके अधीन रह रहे परिजनों को उसी तिथि व तारीख से कोई हालचाल पूछने वाला नहीं होता है।केदारशरण के निधन की आग की तरह फैलती खबर को सुनते ही हिन्दी दैनिक आज समाचार पत्र के व्यूरो चीफ महराजगंज शैलेश कुमार पाण्डेय व तहसील प्रभारी फरेंदा रामकिशुन कुमार की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित की गई और दो मिनट मौन रहकर मिश्र जी के आत्मा की शाँति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस दु्ःख की घड़ी मे परिवार को हो रही पीड़ा को सहने की शक्ति भगवान दे। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह आवागमन का संसार ही है इससे व्यक्ति को दु्ःख नहीं व्यक्त करना चाहिए।केदारशरण के मृत्यु से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है उनके अन्दर सहनशीलता और सज्जनता कूट कूट कर भरी थी ।वह एक निर्भीक पत्रकार थे कभी किसी के सामने कलम को गिरवी नहीं रखे आज यही कारण है कि जिले से लेकर हर क्षेत्र के पत्रकार उनकी लेखनी का मुरेद हैं। इस दौरान सुनील कुमार अग्रवाल, जगदीश गुप्ता, जे बी सिंह, विनय नायक, विजय चौरसिया, जी एम इद्रीशी, सत्येन्द्र मणी त्रिपाठी, अंकित पांडेय, घनश्याम श्रीवास्तव,मार्तण्ड गुप्ता, नन्दलाल,डा
नसीम खान , महेंद्र यादव ,अविमुक्त पांडेय, रिषि चौरसिया ,राहुल पांडेय, जे डी अंसारी, मुकेश सिन्हा, सुधेश मोहन श्रीवास्तव, केशव कुमार मिश्र प्रदीप अग्रहरि अशोक कुमार पाण्डेय, प्रेम सिंह, सुनील मणि त्रिपाठी, सनद त्रिपाठी ,राकेश सहानी, राकेश अग्रहरि ,गौतम श्रीवास्तव ,विनय श्रीवास्तव ,विश्वामित्र मिश्र, वीएल मोर्य ,एसपी सहानी, हरिप्रकाश पाण्डेय ,शैलेष पाण्डेय ,रामकिशुन कुमार , शिवदयाल गिरि ,उमाकांत विश्वकर्मा ,देवानंद यादव, कुलदीप, बलराम अग्रहरि ,रणविजय सिंह, विनय पाठक ,वेद प्रकाश पुरी व नितेश मिश्र सहित धानी, फरेन्दा,पुरंदरपुर व बृजमनगंज के पत्रकार मौजूद रहे।
Post a Comment