विशेष वितरण दिवस पर घर-घर पहुंचाया जाएगा खाद्यान्न- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
24 व 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष वितरण दिवस के अवसर पर जनपद के अंत्योदय कार्ड धारकों एवं नि:शक्तजनों को उनके घर पर खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि वर्तमान में वितरण प्रणाली के अंतर्गत नियमित वितरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कोई भी अंत्योदय कार्ड धारक खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे और इसी प्रकार होम डिलीवरी हेतु चिन्हित प्रत्येक नि:शक्तजन को भी उनके कार्ड पर खाद्यान्न सुगमता से मिल सके l इसी के दृष्टिगत 24 व 25 अप्रैल को विशेष वितरण दिवस के अवसर पर खाद्यान्न उनके घर पहुंचाया जाएगा। अन्य वितरण भी यथावत चलता रहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
Post a Comment