मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर चंद्र प्रकाश मिश्र के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==================
सामाजिक संस्था शिव सेवा समिति उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यालय पर आज सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूज्य पिता स्व0 आनंद सिंह विष्ट के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मीपुर के सभागार में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी व कोरोना के तहत सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।
स्व0 आनंद सिंह विष्ट के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्व0विष्ट की प्रेरणा से सामाजिक जीवन के प्रति आकर्षित हुए योगी जी ने सन्यास जीवन स्वीकार्य कर योग धर्म,राजधर्म व पुत्र धर्म तीनों का ही दुनियां में सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इसी क्रम में संस्था के प्रबन्धक राकेश पांडेय ने योगी जी के राजधर्म को एवम 23 करोड़ जनता की सेवा से विमुख न होते हुए जो उदाहरण पेश किया,वह चिरकाल तक अमर रहेगा।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्षगण दिनेश जैसवाल,विजय मद्धेशिया,शम्भू मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया,उपप्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरि,दुर्गाशंकर शुक्ल,कार्यक्रमनियंत्रकगण सन्तोष अग्रहरि,जितेंद्र गौड़,राजेश जैसवाल,प्रफुल्ल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment