जोतिमा हास्पिटल में बिना लाईसेंस के चल रहे बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जोतिमा हास्पिटल में बिना लाईसेंस के चल रहे बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन सील


🔔 पनियरा कस्बे में अभी भी कई स्थानो पर अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड संचालित विभाग मौन


अरविंद कुमार सिंह
पनियरा (महराजगंज) 

 अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ आईए अंसारी के निर्देश पर पीएचसी पनियरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अधिदेव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनियरा कस्बें में स्थित जोतिमा हास्पीटल में छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने हास्पीटल के तीसरे मंजिल के कमरे से बिना लाईसेंस के चल रहे बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद किया।वहीं मौके पर जांच के दौरान हास्पिटल के संचालक स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बरामद किए गए बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन को पनियरा पुलिस के देख-रेख में थाने ले गई।

जहां पर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहें बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन को ज़ब्त कर लिया।पीएचसी पनियरा के प्रभारी चिकित्सा डॉ अधिदेव कश्यप ने बताया अपर मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ आईए अंसारी के आदेश पर पनियरा कस्बें में जोतिमा हास्पीटल में स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी किया गया।

छापेमारी के दौरान हास्पीटल के तीसरे फ्लोर के कमरे में बिना लाईसेंस के चल रहे अवैध बड़ा अल्ट्रासाउंड मशीन को बरामद किया गया है। बरामद किए गए अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन को ज़ब्त कर लिया गया है।छापेमारी के दौरान पनियरा के चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव,धर्मेद्र सिंह,शकुन्तला कश्यप समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.