हादसा: सडक हादसे में सेना का जवान व सिपाही घायल, सिपाही की हालत गंभीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हादसा: सडक हादसे में सेना का जवान व सिपाही घायल, सिपाही की हालत गंभीर


पाचू प्रसाद (बभनौली)
पनियरा महराजगंज

पनियरा क्षेत्र के सेना का जवान और सिपाही फैजाबाद-बस्ती हाइवे मार्ग पर स्थित बिक्रमजोत पुलिस चौकी क्षेत्र के फूलडीह गाँव के पास हादसे में घायल हो गए।बिक्रमजोत पुलिस चौकी के पास से उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी द्वारा तत्काल पुलिस कर्मियों के सहयोग से दोनों घायलों को बिक्रमजोत पीएचसी में लाया गया। जहां पर पुलिस कांस्टेबल अरविंद कुमार गुप्ता की हालत गंभीर देख कर पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार गुप्ता पुत्र रामअवध निवासी रजौडा पंजुम वर्तमान में पुलिस कांस्टेबल पद पर बस्ती जिले के कलवारी थाने में तैनात है।वहीं पन्नेलाल पुत्र रामसुमेर निवासी रजौडा पंजुम वर्तमान में आर्मी के कांस्टेबल पद पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तैनात है।

दोनों लोग वाइक पर सवार फैजाबाद बस्ती हाइवे मार्ग से जा रहे थे। अचानक बिक्रमजोत पुलिस चौकी क्षेत्र के फूलडीह गाँव के पास वाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में सेना का जवान और सिपाही घायल हो गए।थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि हमें इस हादसे की जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.