पू.उ.रेलवे लखनऊ मण्डल ने जितेन्द्र को कोराना योद्धा बनाकर किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पू.उ.रेलवे लखनऊ मण्डल ने जितेन्द्र को कोराना योद्धा बनाकर किया सम्मानित


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट

 गुरुवार को भारतीय रेल द्वारा  इस कोराना जैसी वैश्विक महमारी में कार्य करने वाले उत्कृष्ठ कर्मचारियों को पू. उ. रेलवे द्वारा कोराना योद्धा के रूप में  वॉरियर  आफ द डे चुना जा रहा है । जिसमें वाणिज्य विभाग के डीआरएम वाणिज्य अम्बर प्रताप सिंह द्वारा  एक हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा किया जा रहा है।
   इसी तरह जितेंद्र कुमार जो कि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के पद पर आनंद नगर, नौतनवां और नौगढ़ प्रखंड में कार्यरत हैं इनके द्वारा प्रखंड में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोराना में कार्य करने के तरीके सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वास जैसे कार्यों बेखूबी करने के तरीकों को कौंसिल किया और साथ ही माल गोदाम में कार्य करने वाले श्रमिको को भी कौंसिल किया इनके द्वारा सिविल और मेडिकल से संपर्क करा कर सभी श्रमिको और कर्मचारियों कि थर्मल स्कैनिंग भी कराई। इन उत्कृष्ठ कार्यों के लिए एक हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवॉर्ड के पाने के खुशी में राजन कुमार स्टेशन डायरेक्टर, राजेश श्रीवास्तव एसीएम, एस के संखवार एसीएम, डी के श्रीवास्तव सीसीआई विजय प्रकाश पांडेय खुफिया एजेंसी सी पी यादव चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल मो. मुश्ताक अहमद खान एस ओ जी आर पी आनंद नगर गुफरान अहमद सगीर अहमद स्टेशन अधीक्षक रेलवे आनंद नगर  रामनरेश समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचरियों ने बधाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.