हैदराबाद से आए आठ लोगों को किया गया कोरंटाइन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
दूसरे राज्यों से अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ कोरोना संक्रमण का खतरा भी। इसी कारण जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को क्वारानटाईन में रखने का फैसला किया है।
फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरातगाढा में हैदराबाद से आए 8 लोगों को जूनियर विद्यालय रेहरवा में किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के कहने के मुताबिक 29 अप्रैल दिन बुधवार कुल 8 लोगों को क्वारानटाईन कर दिया गया। विनोद 31 वर्ष पुत्र भिखारी, बलकेश 30 वर्ष पुत्र शिवपूजन, संदीप 22 वर्ष पुत्र रामप्रीत, प्रदीप कुमार 22 वर्ष सुरेमन, वीरेन्द्र यादव 18 वर्ष पुत्र जयमुरत, प्रदीप गुप्ता 28 वर्ष पुत्र प्रेमचंद, आनन्द गुप्ता 19 वर्ष पुत्र प्रेमचंद, गिरिजेश यादव 27 वर्ष पुत्र रामअवध, को जूनियर विद्यालय रेहरवा में क्वारानटाईन कराया गया।
इस सम्बंध मे उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल का कहना है कि बाहर से आए लोगों को पन्द्रह दिनों के लिए जूनियर विद्यालय रेहरवा में क्वारानटाईन किया गया।
Post a Comment